छत पर मिसेस वर्मा धूप सेक रही थी तभी पड़ोसी मिसेस राठी भीगे कपड़ो को अपने छत पर डालने आयी। उसने देखा मिसेस वर्मा कुर्सी पर बैठे, धूप का मज़ा लेते हुए अदरक वाली चाय की चुस्की ले रही थी। कैसी है मिसेस वर्मा ? आपका खाना बन गया ? मिसेस राठी ने पूछा। खाना तो कब का बन गया, मिसेस वर्मा ने जवाब दिया। इतनी जल्दी ? क्या बनाया था ? मिसेस वर्मा ने मुस्कुराते हुए बोला, राजमे की सब्ज़ी, मटर पनीर, चावल, सलाद और हस्बैंड को अंडा करी पसंद है तो उनके लिए अंडा करी भी बना दिया । इतना कुछ बना लिया, वो भी इतनी जल्दी ? हाँ और बर्तन भी चुटकियों भी मांज लूंगी, मिसेस वर्मा ने बेफिक्र होकर कहा । आजकल सब कुछ इतनी जल्दी कैसे कर लेती हैं आप ? मिसेस राठी ने सवाल किया। वो क्या है ना इन्होने Unwrap Dealz से Vegetable Handy Copper, Cutter, Egg Boiler Cooker Electric, Silicon Gloves, साथ ही Solar Lantern Emergency Light भी ऑन लाइन आर्डर कर मंगा दिया और मेरा काम आसान कर दिया, आप भी भाई साहब से कह कर जल्दी मंगाइये और किचन लाइफ को आसान बनाइये
आपके घर की औरतें आपके लाइफ को आसान बनाती हैं। इस कड़ाके की ठंड में, जब आप रजाई ताने बिस्तर पर पड़े रहते हैं। घर की औरतें सवेरे उठ कर घर का काम करती हैं। आपके लिए चाय, नाश्ता तैयार करती हैं। जब आप छत पर धूप का आनंद ले रहे होते हैं, तब वो आपके लिए गरमा गरम खाना तैयार कर रही होती है। आइये अपनी माँ, बहन, पत्नी के किचन लाइफ को आसान बनाते हैं ये किचन सेट गिफ्ट करके। यकीन मानिये ये किचन सेट देख कर वो आपको दुआएं देंगी।
अभी आर्डर करें https://unwrapdealz.com/electronic/kitchen/