एक व्यवसायी के तौर पर हरेक का यही सपना होता है कि उसका प्रोडक्ट आगे बढ़े, उसके तरक्की का ग्राफ ऊपर जाए। क्योकि किसी भी प्रोडक्ट में व्यवसायी का पैसा और मेहनत लगी होती है। अपनी प्रोडक्ट की खूबियों को बताने के लिए विज्ञापन करना ज़रूरी है। आज मार्केट में विज्ञापन एजेंसी से लेकर ऑन लाइन प्लेटफार्म मौजूद है। लेकिन बहुत कम ऐसे प्लेटफार्म हैं। जो आपके प्रोडक्ट के ग्रोथ को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। UnWrap Dealz के फाउंडर शशांक कहते है, मैंने अपनी ऑन लाइन शॉपिंग की साइट शुरुवात तो कर दी पर समझ नहीं आ रहा था कि अपने साइट को प्रमोट कैसे करूं … फिर मुझे किसी ने Pango Retail के बारे में बताया – “मैंने Pango Retail से संपर्क किया, उनकी टीम ने अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटिजी बतायी। जो मुझे बहुत अच्छी लगी। Pango Retail ने UnWrap Dealz के प्रोडक्ट्स को ऑन लाइन एक्सपोज़ करने में बहुत मदद की। आज मैं बहुत खुश हूँ कि Pango Retail के मार्केटिंग और कंटेंट टीम की वजह से UnWrap Dealz तरक्की कर रहा है। हमारी बिक्री की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है। मैं UnWrap Dealz की लगातार बढ़ती ग्रोथ के लिए Pango Retail को थैंक्स कहता हूँ।” बता दे UnWrap Dealz शॉपिंग साइट पर Personal Care, Electronic, kitchen, Torches, Toys, Exercise और Fitness प्रोडक्ट्स हैं। हर केटेगरी में प्रोडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है।
अगर आप भी अपने प्रोडक्ट की ऑन लाइन प्रमोशन कर व्यापर पर तरक्की करना चाहते हैं तो आज ही Pango Retail से संपर्क करें।
Pango Retail
Contact us: +91-9311208042
Website: https://pangoretail.com/